Last Updated: Monday, May 28, 2012, 09:19

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में रविवार को आधी रात के बाद हुए एक अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम पांच संदिग्ध आतंकवादी मारे गए और चार अन्य घायल हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को उर्दू टीवी चैनल दुन्या के हवाले से बताया कि ड्रोन हमले में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली इलाके में रात एक बजे एक घर व एक वाहन को निशाना बना चार मिसाइलें दागी गईं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों की हालत गम्भीर है। मारे गए लोगों व घायलों की पहचना नहीं हो सकी है। स्थानीय मीडिया में कहा जा रहा है कि हमले के बाद भी पांच ड्रोन इलाके में चक्कर लगा रहे थे। इस वजह से नागरिकों में भय की स्थिति है।
यह पाकिस्तान में इस साल 16वां ड्रोन हमला था। साल 2012 में इस तरह के हमलों में अब तक कम से कम 117 लोग मारे गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 28, 2012, 09:19