पाकिस्तान में ड्रोन हमला, चार की मौत

पाकिस्तान में ड्रोन हमला, चार की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में सोमवार शाम हुए एक अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम चार संदिग्ध आतंकवादी मारे गए हैं। हमले में एक वाहन को निशाना बना दो मिसाइलें दागी गई थीं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक उत्तरी वजीरिस्तान के मुख्य शहर मीरानशाह से करीब 40 किलोमीटर दूर दाइगन में यह हमला हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय टीवी चैनलों का कहना है कि चार ड्रोन अब भी इलाके में चक्कर लगा रहे हैं। यह इस साल पाकिस्तान में 17वां ड्रोन हमला था। साल 2012 की शुरुआत से लेकर अब तक यहां 121 लोग मारे गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 29, 2012, 08:35

comments powered by Disqus