Last Updated: Wednesday, February 8, 2012, 06:52
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबाइली क्षेत्र में बुधवार को एक अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। ड्रोन से क्षेत्र में दो मिसाइलें दागी गईं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के नजदीक उत्तरी वजीरिस्तान के सपाल्गा गांव में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया गया।
यह हमला पाकिस्तान के रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख्तार के ड्रोन हमले के मुद्दे पर दिए गए बयान के एक दिन बाद हुआ है। मुख्तार ने कहा था कि ड्रोन हमले का मुद्दा अभी नहीं सुलझा है। पाकिस्तान लगातार अमेरिका के सामने इस मुद्दे को उठाता रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 8, 2012, 15:22