Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 13:29
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में गुरुवार को एक इमारत को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले में कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए।
अधिकारियों ने बताया कि मानव रहित जासूसी विमान ने उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के मुख्य शहर मीरनशाह के बाजार में एक इमारत पर दो प्रक्षेपास्त्र दागे। उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी को अमेरिकी अधिकारी अलकायदा और तालिबान तत्वों का गढ़ माना जाता है।
टीवी चैनलों की खबरों में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि हमले में तीन आतंकवादी मारे गए।
हमले में इमारत नष्ट हो गई और समीप स्थित होटल तथा अन्य इमारतों को नुकसान पहुंचा। आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 14, 2012, 13:29