Last Updated: Wednesday, August 14, 2013, 14:20
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के हमले के खतरे के बावजूद तीन आतंकवादियों को फांसी पर लटकाने के मुद्दे पर आगे बढ़ने का फैसला किया है। लश्कर-ए-झांगवी के सदस्यों अताउल्ला, मोहम्मद आजम और जलाल को सुक्कुर केंद्रीय कारावास में क्रमश: 20, 21 और 22 अगस्त को फांसी दी जाएगी।
समाचार पत्र डॉन के मुताबिक आंतरिक मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा, `यहां फांसी के 450 मामले लंबित हैं और हम इसे यथासंभव तेजी से निपटा रहे हैं। हम फांसी के आदेश के कार्यान्वयन की प्रक्रिया जारी रखेंगे, ताकि कानून अपने तरीके से काम कर सके।` सरकार ने फांसी के सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का फैसला किया है और आतंकवाद से जुड़े मामलों को पहले चुना जा रहा है। टीटीपी ने फांसी की दिशा में कदम बढ़ाने पर सरकार को बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी है।
दक्षिण पंजाब प्रांत और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कबायली इलाके दक्षिण और उत्तरी वजीरिस्तान में अपने इस्तेहार में टीटीपी ने कहा है कि अगर जेल में बंद उसके साथियों को फांसी दी जाएगी तो सरकार को उससे युद्ध करना पड़ेगा। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने हालांकि, आतंकवादियों के जाल को खत्म करने के लिए आतंकवादियों को फांसी देने का फैसला किया है।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की सरकार के कार्यकाल में 2008 में राष्ट्रपति के एक आदेश के तहत फांसी के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन यह रोक इस वर्ष 30 जून को समाप्त हो गई। इसके बाद पीएमएल-एन की सरकार ने फांसी की सजाओं को क्रियान्वित करने का फैसला किया है।
सूचना मंत्री परवेज राशिद ने कहा कि पीएमएल-एन या संघ या पंजाब सरकार के खतरे के विरुद्ध तैयार की गई रणनीति पर मीडिया के सामने बहस नहीं की जा सकती। इस बीच, लश्कर-ए-झांगवी और टीटीपी के पांच अन्य आतंकवादियों की फांसी की फाइलें राष्ट्रपति कार्यालय को भेजे जाने के लिए इसे प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ बढ़ा दिया गया है ताकि उनके मौत के वारंट जारी किए जा सकें।
आंतरिक मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ममनून हुसैन के आठ सितंबर को पदभार ग्रहण करने का इंतजार करना होगा। निवर्तमान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हालांकि, शुरुआत में अताउल्ला, आजम और जलाल के मौत के वारंट को मंजूरी देने का विरोध किया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 14, 2013, 14:20