पाकिस्तान में दो धमाकों में 25 लोगों की मौत

पाकिस्तान में दो धमाकों में 25 लोगों की मौत

पेशावर : अल्पसंख्यक शिया समुदाय के खिलाफ अचानक शुरू हुई हिंसा के दौर में पाकिस्तान के कबाइली इलाके में हुए दो बम विस्फोटों में 25 लोगों की मौत हो गई। आज दिन में इसी इलाके में एक ट्रक के बारूदी सुरंग के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई थी।

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के कुर्रम एजेंसी के मुख्य शहर पारचिनार के शिया मस्जिद को निशाना बनाकर किए गए दो विस्फोटों में करीब 100 लोग घायल हो गए। पहला विस्फोट एक भीड़ भरे बाजार में हुआ जबकि दूसरा पारचिनार के स्कूल रोड पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि दोनों विस्फोट शिया मस्जिदों के निकट हुए हैं।

अधिकारियों ने टीवी चैनलों को बताया कि विस्फोटों में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि करीब 100 घायलों को आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया है और उनमें से कई की हालत नाजुक बतायी जा रही है।

पहले विस्फोट में बम को मोटरसाइकिल पर लगाया गया था। दूसरे विस्फोट के बारे में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं है। दिन में इसी इलाके में हुए एक अन्य विस्फोट में अल्पसंख्यक शिया समुदाय के दो लोग मारे गए थे और छह लोग घायल हो गए थे। अभी तक किसी ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 26, 2013, 21:53

comments powered by Disqus