Last Updated: Sunday, June 16, 2013, 18:05
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के स्वाबी में संदिग्ध आतंकवादियों ने पोलियो के टीकाकरण अभियान में लगे दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी है।
अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों को खबर पख्तूनख्वाह के स्वाबी में उस वक्त गोली मारी गई जब ये बच्चों को पोलियो की खुराक पिला रहे थे।
स्वाबी में इस तरह का यह दूसरा हमला है। जनवरी में टीकाकरण अभियान में जुटे एक गैर सरकारी संगठन के छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 16, 2013, 18:05