पाकिस्तान में दो महिलाओं को नंगा घुमाया गया

पाकिस्तान में दो महिलाओं को नंगा घुमाया गया

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक गांव में कथित तौर पर दो अधेड़ महिलाओं को बिना कपड़ों के परेड करने को मजबूर किया। लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर मुजफ्फरगढ जिले के खान घर पुलिस थाने में महिला- सकीना और समीना ने इस संबंध में आज शिकायत दर्ज करायी।

उन्होंने कहा है कि इरफान अहमद और उसके साथियों ने उनके साथ र्दुव्यरवहार किया और सड़क पर निर्वस्त्र परेड करने के लिए मजबूर किया। सकीना ने कहा है कि वह और शमीना यह पूछने के लिए अहमद के घर गयी थी कि क्या वह अपनी बेटी नबीला का विवाह सकीना के बेटे शोएब से करेंगे।

सकीना ने आरोप लगाया है कि अहमद बातचीत के दौरान गुस्से में आकर उनकी पिटाई करने लगा। बाद में उनके परिजनों ने भी उसका साथ दिया और घर के सामने वाले इलाके में निर्वस्त्र परेड करायी। टीवी खबरों के मुताबिक कुछ लोगों ने मोबाइल से इस घटना की तस्वीर खींची और वीडियो बनाया। खान घर पुलिस थाना प्रमुख मुस्तफा कमाल ने कहा है कि इस संबंध में अहमद और आठ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 19:56

comments powered by Disqus