Last Updated: Friday, February 17, 2012, 11:28
इस्लामाबाद : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत कबाइली इलाके में शुक्रवार को मस्जिद के बाहर एक आत्मघाती हमलावर द्वारा खुद को उड़ा लिये जाने कम से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि कुर्रम कबायली इलाके के मुख्य कस्बे पराचिनार में आज एक भीड़ भरे बाजार में एक मस्जिद के बाहर मोटरसाइकिल पर आये हमलावर ने अपने शरीर पर लगे विस्फोटक को उड़ा दिया। यह इलाका पिछले कुछ वर्ष से जातीय हिंसा से प्रभावित रहा है।
अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि स्थानीय अस्पताल में 26 शव और 40 घायलों को लाया गया है। अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मृतकों की संख्या में इजाफे की आशंका है क्योंकि हमलावर ने उस समय धमाका किया जब बाजार लोगों से पूरी तरह भरा हुआ था। हमलावर ने जुमे की नमाज के पहले खुद को धमाके से उड़ाया। इससे पूर्व खबरों में कहा गया था कि हमलावर ने कार विस्फोट किया था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट में कई दुकानें और वाहन नष्ट हो गए। उनका कहना था कि विस्फोट की जद में आए ज्यादातर लोग सामान्य नागरिक थे। सुरक्षा बलों ने हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर ली और तलाशी अभियान छेड़ दिया। अब तक किसी गिरोह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला इलाके में सामुदायिक तनाव से जुड़ा हो सकता है। तालिबान लड़ाकों ने जब से सुन्नी कबायलियों की मदद करना शुरू किया है, इलाके में हालात और भी बिगड़ गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 18, 2012, 00:30