पाकिस्तान में धमाका, 4 सुरक्षाकर्मियों की मौत

पाकिस्तान में धमाका, 4 सुरक्षाकर्मियों की मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार रात सड़क किनारे लगाए गए एक बम के फटने से कम से कम चार सुरक्षाकर्मी मारे गए और दर्जनभर अन्य घायल हुए। जियो न्यूज के मुताबिक बलूचिस्तान के उप-आयुक्त ने बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी में चार सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की पुष्टि की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अर्धसैनिक बलों की एक वैन के विस्फोट की चपेट में आ जाने से यह घटना हुई। केच के सहायक आयुक्त असलम तरीन ने बताया कि बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी की एक वैन 15 लोगों को लेकर केच इलाके में जा रही थी। तभी वह सड़क किनारे लगाए गए बम की चपेट में आ गई। केच कराची से 420 किलोमीटर दूर स्थित है। अब तक किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 09:10

comments powered by Disqus