पाकिस्तान में धमाके, 7 की मौत 45 घायल

पाकिस्तान में धमाके, 7 की मौत 45 घायल

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत पश्मिोत्तर क्षेत्र में आज हुए चार अलग अलग धमाकों में सात लोगों की मौत हो गई और 45 घायल हो गए। खबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले के दोमेल में एक पुलिस थाने के पीछे बनी इमारतों में तड़के कार से टक्कर मार दी। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि उसकी आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में दो महिलाओं और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 27 अन्य लोग घायल हो गए जिनमें नौ पुलिसकर्मी और 10 महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं। विस्फोट में सात मकानों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है इसलिए मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। गंभीर रूप से कुछ घायलों को एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बम निरोधक दस्ते के एक अधिकारी ने बताया कि हमले में करीब 500 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। खबर पख्तूनख्वाह के हांगू जिले की एक भीड़भाड़ वाले बाजार में हुए शक्तिशाली विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। विस्फोट में 20 लोग घायल हुए थे, जिनमें से दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बाजौर कबायली क्षेत्र के खार में अवामी नेशनल पार्टी के एक नेता के घर के बाहर हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई।

इस बीच खबर कबायली इलाके के जमरूद में हुए एक विस्फोट में निर्दलीय उम्मीदवार शाहजी गुल बाल बाल बच गए। जमरूद में उनके चुनाव कार्यालय के निकट यह विस्फोट हुआ। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। सुरक्षा बल के जवानों ने पूरे इलाके की घेरेबंदी कर ली है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक किसी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान में 11 मई को होने वाले आम चुनावों से पहले आतंकवादी हमलों की घटनाओं में तेजी आई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 22:40

comments powered by Disqus