Last Updated: Monday, May 7, 2012, 12:36
इस्लामाबाद : पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि उनकी सरकार के पास अलकायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी के पाकिस्तानी सरजमीं पर मौजूद होने की कोई जानकारी नहीं है। हिना रब्बानी का यह बयान अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की उस टिप्पणी के कुछ घंटों बाद आया है कि वाशिंगटन का मानना है कि जवाहिरी पाकिस्तान में ही कहीं मौजूद है। हिलेरी ने कोलकाता में यह बयान दिया था।
इस्लामाबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की संसदीय समिति को संबोधित करते हुए हिना ने कहा, अलकायदा नेता अयामन अल जवाहिरी की मौजूदगी के बारे में हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर इस बारे में किसी के पास कोई जानकारी है, तो वह इसे पाकिस्तान के साथ साझा कर सकता है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने अमेरिकी ड्रोन हमलों के बारे में कहा है कि यह पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने हिलेरी के बयान को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, यह सब अनुमान है। अगर अमेरिका के पास इस बारे में कोई सबूत, खुफिया जानकारी है तो वह इसे हमारे साथ साझा करे। उधर, हिना रब्बानी ने कहा कि पाकिस्तान की संसद की ओर से द्विपक्षीय रिश्तों को दशा-दिशा को लेकर पारित प्रस्ताव के मद्देनजर अमेरिका के साथ बातचीत की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका को ड्रोन हमलों से जुड़ी पाकिस्तान की चिंता से अवगत कराया गया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की संसदीय समिति के प्रमुख रजा रब्बानी ने कहा कि देश की संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। रजा रब्बानी ने कहा कि अमेरिका को पाकिस्तानी संसद की ओर से पारित प्रस्ताव में की गई सिफारिशों के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 7, 2012, 18:37