पाकिस्तान में परिवार के सदस्यों पर फेंका तेजाब

पाकिस्तान में परिवार के सदस्यों पर फेंका तेजाब

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ झगड़े के बाद अपनी पत्नी, उसकी मां और उसकी दो नाबालिग बहनों पर कथित रूप से तेजाब फेंक दिया। पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि यह घटना, लाहौर से सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित ओकारा जिले की है। थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, मोहम्मद शाहिद और इकरा बीबी की शादी कुछ ही महीने पहले हुई थी, लेकिन दोनों के बीच उभरे मतभेद के बाद वह अपने पति को छोड़कर अपने मायके लौट आई थी।

इक़्रा को मनाने की कोशिशों में नाकाम रहा शाहिद कल आधी रात को उसके घर में घुसा और इक़्रा, उसकी मां फैजान बीबी और नासिरा (8) एवं महविश (5) नाम की दो बहनों पर तेजाब फेंक कर वहां से भाग निकला। इकरा और उसके परिजन जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जहां डाक्टरों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर शाहिद की तलाश में छापे मार रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 5, 2013, 17:43

comments powered by Disqus