पाकिस्तान में पूजा जाता है दाऊद - Zee News हिंदी

पाकिस्तान में पूजा जाता है दाऊद

लंदन: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का कहना है कि दाऊद भले ही दुनिया के लोगों के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन हो लेकिन पाकिस्तान में उसे पूजा जाता है।

 

मुशर्रफ का कहना है कि दुनिया के लिए भले ही अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद खूंखार अपराधी माना जाता हो, लेकिन पाकिस्तान में लोग उसे काफी इज्जत की नजरों से देखते हैं। इसकी वजह यह है कि वह भारत से पैसा कमाता है और पाकिस्तान में उसका उपयोग करता है। यह पूछे जाने पर कि क्या दाऊद पाकिस्तान में रहता है ? मुशर्रफ ने कहा कि  मुझे नहीं मालूम कि वह कहां रहता है।

 

एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू में मुशर्रफ ने कहा कि दाऊद इससे खफा था कि गुजरात दंगों में 3 हजार मुसलमान मारे गए थे। मुझे लगता था कि भारत में वह मुसलमानों के इसी अपमान का बदला ले रहा है। हालांकि मुशर्रफ नहीं मानते कि हिंसा का जवाब हिंसा से दिया जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 17, 2011, 12:27

comments powered by Disqus