पाकिस्तान में फिदाइन हमला, 6 की मौत

पाकिस्तान में फिदाइन हमला, 6 की मौत




इस्लामाबाद: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पेशावर में सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी के काफिले को आत्मघाती बम हमले में निशाना बनाया गया। हमले में छह लोग मारे गए और 14 लोग जख्मी हुए हैं।

अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फ्रंटियर कांस्टेबुलरी कमांडेंट के अब्दुल माजिद खान मारवात का काफिला जब पेशावर कैंट के सदर इलाके में एक जांच चौकी के नजदीक धीमा हुआ तो हमलावर ने विस्फोट कर दिया।

उन्होंने कहा कि कमांडेंट सुरक्षित हैं जबकि उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। दो महिलाओं की तुरंत मौत हो गई जबकि चार लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल और एक सैन्य अस्पताल में ले जाया गया। अधिकारियों ने कहा कि घायलों में फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के चार कर्मी भी शामिल हैं। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर है।

मारवात ने मीडिया से कहा कि उनके काफिले को निशाना बनाया गया । उन्होंने कहा कि विस्फोट वाहन से कुछ ही दूरी पर हुआ।

टेलीविजन पर फुटेज में दिखाया गया कि विस्फोट में कई वाहन और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गए। किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मदारी नहीं ली है, हालांकि आम तौर पर ऐसे हमलों के लिये प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जाता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 29, 2013, 11:21

comments powered by Disqus