पाकिस्तान में बंद होने चाहिए ड्रोन हमले : शरीफ

पाकिस्तान में बंद होने चाहिए ड्रोन हमले : शरीफ

पाकिस्तान में बंद होने चाहिए ड्रोन हमले : शरीफ लाहौर : पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री का पद संभालने जा रहे पीएमएल.एन प्रमुख नवाज शरीफ ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिका के साथ देश के कड़वे संबंधों को सुधारना चाहते हैं लेकिन इस बात पर जोर दिया कि सीआईए के विवादास्पद ड्रोन हमले बंद होने चाहिए क्योंकि ये हमले राष्ट्रीय संप्रभुता के लिए ‘चुनौती’ है।

शरीफ ने कहा, ‘ड्रोन हमले वास्तव में हमारी संप्रभुता को चुनौती उत्पन्न करते हैं। निश्चित रूप से हमने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है। मेरा मानना है कि यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है और हमारी चिंता को समुचित ढंग से समझा जाना चाहिए।’

शरीफ ने अपनी पार्टी के देश के ऐतिहासिक चुनाव में जबर्दस्त जीत दर्ज करने के दो दिन बाद यह बात लाहौर के बाहरी क्षेत्र स्थित रायविंड से संवाददाताओं से कही। 63 वर्षीय नेता ने कहा, ‘मेरा मानना है कि अमेरिका के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं। हमें निश्चित रूप से एक दूसरे को सुनना चाहिए। यदि किसी ओर कोई चिंता है तो मेरा मानना है कि उसे दूर किया जाना चाहिए।’ शरीफ ने कहा कि वह अमेरिका की अफगानिस्तान से वापसी में मदद करेंगे। अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी वर्ष 2014 में तय है।

अलकायदा और अन्य आतंकवादियों को निशाना बनाकर किये जाने वाले सीआईए के ड्रोन हमले विवाद पाकिस्तान के चुनाव में विवादास्पद मुद्दा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 13, 2013, 22:58

comments powered by Disqus