Last Updated: Sunday, June 9, 2013, 15:44
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिम और इससे लगे कबाइली इलाके में रविवार को हुए तीन बम हमलों में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए।
पहले हमले में उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली क्षेत्र के रजमक से खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जा रहे सुरक्षा बलों के एक काफिले को निशाना बनाया गया। काफिले पर सड़क किनारे लगाए गए बम से हमला किया गया।
टीवी समाचार चैनलों की खबरों के अनुसार आतंकवादियों ने काफिले पर रॉकेट भी दागे।
अधिकारियों ने बताया कि हमले में तीन सैनिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
सुरक्षा बलों ने इलाके में कफ्र्यू लगा दिया और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
एक दूसरे हमले में उत्तरी वजीरिस्तान के मिराली इलाके में एक सुरक्षा चौकी पर सड़क किनारे बम लगाकर सुरक्षा बलों के एक काफिले को निशाना बनाया गया जिसमें एक सैनिक घायल हो गया।
वहीं एक तीसरे हमले में बन्नू-मिरनशाह सड़क पर सुरक्षा बलों का एक वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया गया। टीवी चैनलों की खबर के अनुसार इस हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
किसी भी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। अमेरिकी अधिकारी उत्तरी वजीरिस्तान को तालिबान और अलकायदा तत्वों की सुरक्षित पनाहगाह बताते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 9, 2013, 15:43