Last Updated: Saturday, April 27, 2013, 09:18
कराची : आवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के एक चुनाव कार्यालय के पास एक बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गयी तथा 40 से अधिक लोग घायल हो गए। पाकिस्तान में आम चुनावों से पहले धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों पर तालिबान द्वारा किए जा रहे हमलों में यह सबसे नया हमला है। बम विस्फोट तब हुए जब एएनपी के नेता बशीर जान एक चुनावी बैठक को संबोधित करने मोमिनाबाद इलाके में पहुंचे।
जान की कार इस हमले में क्षतिग्रस्त हो गयी लेकिन वह सकुशल बचने में सफल रहे। तालिबान पहले भी कई बार जान को निशाना बना चुका है। पुलिस अधिकारियों और एएनपी नेताओं ने कहा कि हमले में 11 लोग मारे गए और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों में से कई की हालत गंभीर है। घायलों में छह बच्चे भी शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 27, 2013, 09:18