पाकिस्तान में बम विस्फोट, 4 मरे

पाकिस्तान में बम विस्फोट, 4 मरे

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में रविवार को एक कार बम विस्फोट में चार लोग मारे गए, जबकि 10 घायल हो गए। मरने वालों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं। विस्फोट पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी क्वेटा शहर में हुआ।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विस्फोट दोपहर में हुआ। विस्फोटकों से भरी कार फैजाबाद आवासीय कॉलोनी में खड़ी थी। इसे रिमोर्ट कंट्रोल से उड़ाया गया। विस्फोट के बाद एक मकान गिर गया, जबकि दो अन्य क्षतिग्रस्त हो गए।

कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। राहतकर्मी मलबे को अच्छी तरह से देख रहे हैं कि कहीं वहां कोई व्यक्ति तो नहीं फंसा। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 5, 2012, 17:27

comments powered by Disqus