पाकिस्तान में बम विस्फोट में पांच आतंकी ढेर

पाकिस्तान में बम विस्फोट में पांच आतंकी ढेर

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत खबर कबायली क्षेत्र में आज सड़क किनारे एक बम विस्फोट में एक स्वयंभू शीर्ष कमांडर समेत कम से कम पांच आतंकवादी मारे गए।

अधिकारियों ने बताया कि खबर एजेंसी के अकाखेल इलाके में इस बम हमले में देशी बम का इस्तेमाल किया गया था। जो आतंकवादी मारे गए, उनमें स्वयंभू शीर्ष कमांडर सईद रहमान भी था।

विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान छेड़ दिया। किसी भी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

एक अन्य घटनाक्रम में खबर एजेंसी के बारा इलाके में एक मकान पर मोर्टार दागा गया जिसमें छह लोग घायल हो गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 20:45

comments powered by Disqus