Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 14:45
कराची : दक्षिणी पाकिस्तान में मोटरसाइकिल के अंदर छिपाकर रखे गये बम में विस्फोट कर एक वरिष्ठ न्यायाधीश को निशाना बनाया गया जिससे चार सुरक्षाकर्मियों समेत सात लोगों की मौत हो गई। सिंध हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश मकबूल बकर विस्फोट के समय अदालत जा रहे थे। माना जा रहा है कि यह बम एक मोटरसाइकिल के अंदर रखा हुआ था जो बकर के काफिले के गुजरने के दौरान फट गया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बकर समेत कम से कम 15 लोग विस्फोट में घायल हो गये। घायलों में चार पुलिसकर्मी और एक अर्धसैनिक रेंजर अधिकारी शामिल है। बकर को इलाज के लिये एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस ने कहा कि मरने वालों में न्यायाधीश का चालक भी शामिल है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक साउथ आमीर ने कहा, संभवत: एक रिमोट के जरिये विस्फोट किया गया। विस्फोट से आसपास के लोग घायल हो गये और सुरक्षा काफिले के वाहनों और मोटरसाइकिलों को नुकसान पहुंचा है। सिंध प्रांत के सूचना मंत्री शारजील मेमन ने इस बात की पुष्टि की कि विस्फोट में सात लोग मारे गये हैं। इस विस्फोट में एक पुलिस मोबाइल वैन और दो मोटरसाइकिलों को नुकसान पहुंचा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 14:45