Last Updated: Friday, September 27, 2013, 21:08
पेशावर : पाकिस्तान के पेशावर शहर में सरकारी कर्मचारियों को ले जा रही एक बस में हुए विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई और 44 घायल हो गए। घटना खबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के चारसड्डा रोड पर हुई। स्थानीय पुलिस ने बताया कि बस में सिविल सचिवालय के सरकारी कर्मचारी सवार थे। कर्मचारी अपना काम खत्म होने के बाद वापस घर लौट रहे थे।
पेशावर के आयुक्त साहिबजादा मोहम्मद अनीस ने संवाददाताओं से कहा कि बम बस में ही रखा गया था। बम निरोधक दस्ते के अधिकारियों का कहना है कि बम में करीब सात किलोग्राम विस्फोटक और टाइमर का इस्तेमाल किया गया। घायलों को चारसड्डा के जिला अस्पताल तथा लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 27, 2013, 21:08