Last Updated: Monday, September 19, 2011, 05:23
कराची: पाकिस्तान के कराची में सोमवार को एक पुलिस अफसर के घर हुए आत्मघाती हमले में 8 लोग मारे गए हैं.
इस फिदायीन हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं. सोमवार सुबह 7.25 बजे विस्फोटकों से भरी एक कार पुलिस अधीक्षक असलम खान के घर के बाहर जा टकराई.
धमाके के बाद जोरदार धमाका हुआ. धमाके के कारण घर का एक बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया. असलम खान अपराध जांच शाखा के सुपरिटेंडेट हैं. धमाके में मारे गए लोगों में ज्यादातर असलम के बाहर सुरक्षा में तैनात गार्ड बताए जा रहे हैं. अभी तक किसी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
सूत्रों के मुताबिक शक्तिशाली धमाके में एक महिला और एक बच्चे समेत आठ लोग मारे गए. मृतकों और घायलों को पास के जिन्ना अस्पताल ले जाया गया. धमाके से अधिकारी का दो मंजिला आवास क्षतिग्रस्त हो गया. आसमान में धुंए का गुबार देखा गया.
First Published: Monday, September 19, 2011, 12:04