Last Updated: Monday, August 22, 2011, 10:21
इस्लामाबाद : भारत में अन्ना हजारे के आंदोलन से प्रेरित पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी भी अपने देश में ईद-उल-फित्र के बाद भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ अभियान शुरू करने वाले हैं.
बर्नी ने एक वक्तव्य में कहा कि पाकिस्तान इन दिनों ‘बढ़ते भ्रष्टाचार और आतंकवाद के कारण इतिहास के सबसे दर्दनाक दौर से गुजर रहा है. यह देश के ताने-बाने को नष्ट कर रहा है और हमारे बच्चों और भविष्य की पीढ़ियों के सामने आने वाली संभावनाओं को भी नष्ट कर रहा है.’ बर्नी ने हजारे का कोई संदर्भ नहीं दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन इस महीने के अंत में आने वाले ईद-उल-फित्र के बाद शुरू होगा.
उन्होंने कहा, ‘अब यह समाज पर निर्भर है कि वह इसके पहले कि बहुत देर हो जाए, देश को इस बुराई से मुक्ति दिलाने के लिए कदम उठाए और अंसार बर्नी ट्रस्ट देश को बचाने की दिशा में पहला कदम उठाते हुए ईद के बाद एक व्यापक भ्रष्टाचार निरोधक और आतंकवाद निरोधक अभियान शुरू करेगा.’ बर्नी ने कहा कि उनके प्रस्तावित आंदोलन का उद्देश्य ‘देश को एक साथ लाना और यह रुख स्थापित करना है कि भ्रष्टाचार को अब सहन नहीं किया जाएगा.’
बर्नी ने कहा कि उनका अभियान ‘भ्रष्टाचारियों का भंडाफोड़ करेगा, भले ही वे राजनीति, नौकरशाही, शैक्षणिक संस्थानों, कानून नियामक एजेंसियों, खेलों या न्यायपालिका से जुड़े हों.’ उन्होंने आरोप लगाया कि नेताओं ने ‘आपस में हाथ मिला कर इस देश को पूरी तरह विनाश के रास्ते पर डाल दिया है.’ बर्नी की यह घोषणा ऐसे समय में आई है, जब भारत में अन्ना हजारे के आंदोलन को व्यापक समर्थन मिल रहा है.
First Published: Monday, August 22, 2011, 15:52