पाकिस्तान में भीषण मुठभेड़ में, 100 आतंकी ढेर

पाकिस्तान में भीषण मुठभेड़ में, 100 आतंकी ढेर

इस्लामाबाद : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के एक कबाइली क्षेत्र में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण इलाकों पर कब्जे के लिये सुरक्षा बलों और तालिबान समर्थक आतंकियों के बीच हुये भीषण संघर्ष में कम से कम 30 सैनिक मारे गये और लगभग 100 आतंकी ढेर हुए हैं।

पाकिस्तान की मीडिया में आज आयी खबरों के अनुसार खबर कबाइली क्षेत्र में तिराह वैली पर कब्जे के लिये चल रही लड़ाई कल काफी व्यापक हो गयी। कल लड़ाकू विमानों और हेलिकॉप्टरों से आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।

इस क्षेत्र से मिली खबरों में कहा गया है कि दोंनो ओर (सुरक्षा बलों और लश्कर-ए-इस्लाम) काफी संख्या में लोग मारे गये हैं। ‘डान’ अखबार की वेबसाइट पर सैन्य सूत्रों के हवाले से जारी खबर के अनुसार कम से 30 सुरक्षाकर्मी और 97 आतंकी मारे गये हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 9, 2013, 11:55

comments powered by Disqus