Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 00:20
इस्लामाबाद : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में बारातियों को ले जा रही एक मिनी बस आज एक नहर में गिर गई जिसमें महिलाओं एवं बच्चों सहित कम से कम 19 लोग मारे गए। मिनी बस खबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित चारसदा नगर जा रही थी। रास्ते में बस चारगानो किली स्थित नहर में गिर गई।
भारी वर्षा के बाद नहर में काफी पानी था। कई लोग काफी दूर बह गए। राहत दलों ने नहर से 19 शव निकाले और आठ घायलों को पेशावर स्थित लेडी रीडिंग अस्पताल पहुंचाया। अधिकारियों ने इनमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी है। मरने वालों में पांच महिलाएं हैं।
पुलिस अधिकारी जावेद खान ने मीडिया को बताया कि मिनी बस में 35 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि कुछ यात्री लापता हैं और बचाव दल उनकी तलाश कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 23, 2013, 00:20