पाकिस्तान में मुख्य न्यायाधीश के इस्तीफे की मांग

पाकिस्तान में मुख्य न्यायाधीश के इस्तीफे की मांग

लाहौर : पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी अपने बेटे द्वारा एक रीयल एस्टेट कारोबारी से लाखों रुपये लेने के आरोप के चलते मुश्किल में फंस गए हैं। पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स लीग (पीपीपी) ने जहां चौधरी के इस्तीफे की मांग की हैं, वहीं कानूनी विशेषज्ञों ने कहा है कि चौधरी उन पीठों से खुद को अलग कर लें जो कारोबारी के खिलाफ मामलों की सुनवाई कर रही हैं।

वरिष्ठ पीपीपी नेता राजा रियाज ने मुख्य न्यायाधीश से बिना किसी विलम्ब के इस्तीफा देने को कहा ।
चौधरी ने अपने बेटे अरसालन इफ्तिखार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के मामले में सुनवाई से हटने से पहले हाल में उसके खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कराई थी।

रियाज ने कहा, मुख्य न्यायाधीश के बेटे के खिलाफ मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट के अन्य न्यायाधीश किस तरह उचित सुनवाई करेंगे जब उसका पिता उनका मुखिया है ? हम मुख्य न्यायाधीश से इस्तीफा देने का आग्रह करते हैं, कम से कम तब तक जब तक कि उनके बेटे के मामले में फैसला नहीं आ जाता।

कुछ कानूनी विशेषज्ञों ने भी मुख्य न्यायाधीश से इस्तीफा देने को कहा है, जबकि अन्य ने कहा है कि उन्हें रीयल एस्टेट कारोबारी मलिक रियाज हुसैन और उसकी कंपनी बहरिया टाउन से संबंधित मामलों की सुनवाई नहीं करनी चाहिए।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार अरसालन की लंदन और मांट कालरे की अनेक यात्राओं का भुगतान कारोबारी के परिवार ने किया। अरसालन ने शीर्ष अदालत में मुकदमों को प्रभावित करने के एवज में हुसैन से कथित तौर पर धन लिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 9, 2012, 14:45

comments powered by Disqus