पाकिस्तान में रंगमंच अदाकारा की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान में रंगमंच अदाकारा की गोली मारकर हत्या

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मुल्तान जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक रंगमंच अदाकारा की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वह देर रात अपनी प्रस्तुति के बाद घर जा रही थी।

आरजू खान को हमलावरों ने मुल्तान शहर के रहमानपुरा इलाके में उस समय गोली मार दी जब वह अपने वाहन में सवार होकर जा रही थी। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जियो न्यूज चैनल के अनुसार उसका शव पोस्टमार्टम के लिए नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि घटना आपसी रंजिश का परिणाम प्रतीत होती है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 28, 2013, 14:32

comments powered by Disqus