Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 16:07
लाहौर : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के वरिष्ठ नेता सैयद तालिब हुसैन शाह की आज पंजाब के गुजरात जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई। शाह (70) गुजरात में पीपीपी के उपाध्यक्ष थे। संघीय ऊर्जा मंत्री चौधरी अहमद मुख्तार के करीबी शाह चार बार गुजरात जिला परिषद के सदस्य रहे थे। पुलिस का कहना है कि कार में सवार बंदूकधारियों ने कल शाम शाह पर गोलियां बरसाईं।
घटना के समय वह अपने के एक दोस्त के ईंट के भट्टे पर थे। शाह को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री रजा परवेज अशरफ ने शाह की हत्या पर दुख जताया और पुलिस को आदेश दिया कि हत्यारोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 16:07