Last Updated: Monday, September 10, 2012, 18:02

इस्लामाबाद : उत्तरपश्चिम पाकिस्तान की अशांत कुर्रम एजेंसी के एक शहर में एक बम के फटने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटक कुर्रम एजेंसी के मुख्य शहर पाराचिनार के कश्मीर चौक में खड़े एक वाहन में लगाया गया था।
अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट के चलते 10 लोगों की वहीं तुरंत मौत हो गई। 40 घायलों को निकटवर्ती सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सुरक्षा बलों ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट से इलाके में बिजली की आपूर्ति भंग हो गई और शहर में दहशत फैल गई।
अभी तक किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी कबूल नहीं की है।
कुर्रम एजेंसी में शिया और सुन्नी कबायलियों के बीच पिछले पांच साल से हिंसा का दौर चल रहा है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने पाराचिनार विस्फोट की कड़ी निंदा की है और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे घायलों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा उपलब्ध कराएं। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 17:33