Last Updated: Sunday, June 17, 2012, 20:13
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर में हुए बम विस्फोट चार पुलिकर्मियों सहित कम से कम सात लोग मारे गए और आठ घायल हो गए। इस विस्फोट की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान ने ली है।
समाचार चैनल `जियो न्यूज` के मुताबिक, विस्फोट पश्चिमोत्तर खबर पख्तूख्वा प्रांत के कोहाट शहर में एक रिमोट कंट्रोल से किया गया।
आतंकवादियों ने रिमोर्ट कंट्रोल से विस्फोट उस समय किया जब पुलिस का एक वाहन करीब से गुजर रहा था। इस विस्फोट में वाहन में सवार चार पुलिसकर्मी तथा तीन राहगीर मौके पर ही मारे गए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 17, 2012, 20:13