Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 17:17
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक मदरसे के बाहर हुए भीषण बम विस्फोट में दो बच्चों सहित आठ लोग मारे गए।
टीवी चैनल `जिओ न्यूज` के अनुसार गुरुवार को यह धमाका जामिया इस्लामिया मिफताह-उल-उलूम के बाहर हुआ। विस्फोटक मदरसे के प्रवेश द्वार पर खड़ी साइकिल में रखा गया था।
चैनल ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया कि आठ लोग मारे गए हैं और दर्जनों अन्य घायल हुए हैं।
पुलिस अधिकारी काजी अब्दुल वाहिद ने बताया कि घटना के वक्त मदरसे में छात्रों को उपाधियां दी जा रही थीं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 7, 2012, 17:17