Last Updated: Sunday, April 14, 2013, 21:42
इस्लामाबाद : पाकिस्तान की स्वात घाटी में सड़क किनारे किए गए दो बम विस्फोटों में अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के एक नेता की रविवार को मौत हो गई और एक घायल हो गए।
आगामी 11 मई को होने वाले आम चुनाव से पहले तालिबान द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों में यह नवीनतम है।
यह बम सड़क किनारे रखा गया था और एनएनपी नेता मुकर्रम शाह को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया। हमले के समय वह मंगलोर से स्वात घाटी स्थित बानजोत जा रहे थे। उस वक्त वह गाड़ी खुद चला रहे थे।
सरकारी रेडियो स्टेशन ‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के मुताबिक, स्थानीय ‘अमन लश्कर’ या तालिबान-विरोधी मिलिशिया के सदस्य शाह की मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरी घटना में खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के चारसदा जिले में एएनपी नेता सैयद मासूम शाह का काफिला सड़क किनारे हुए बम विस्फोट की चपेट में आ गया जिसमें शाही सहित चार लोग घायल हो गए।
शाह 11 मई को होने वाले प्रांतीय चुनाव के उम्मीदवार हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट कूड़े के ढ़ेर मं छुपाया हुआ था। पुलिस और स्थानीय निवासी घायलों को अस्पताल ले गए हैं।
हमले के वक्त शाह एक चुनावी रैली से लौट रहे थे। शाह वर्ष 2008 में हुए पिछले चुनाव से पहले भी एएनपी की रैली पर हुए हमले में घायल हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 14, 2013, 21:42