पाकिस्तान में विस्फोट, दो लोगों की मौत

पाकिस्तान में विस्फोट, दो लोगों की मौत

इस्लामाबाद : दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में आज एक बस के पास हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।

मोटरसाइकिल पर छिपाकर रखे गए बम को उस समय रिमोट कंट्रोल से उड़ा दिया गया जब बस प्रांतीय राजधानी क्वेटा के 50 किलोमीटर दक्षिण में मास्तुंग जिले से गुजर रही थी। अधिकारियों ने दो लोगों के मरने की पुष्टि की।

सरकारी टेलीविजन ने खबर दी कि महिलाओं और बच्चों सहित करीब 50 लोग घायल हो गए। एक स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सात घायलों की हालत गंभीर है।

पुलिस ने कहा कि विस्फोट करने वालों का इरादा शिया श्रद्धालुओं से भरी उस बस को उड़ाने का रहा होगा जो धमाके से कुछ मिनट पहले ही क्षेत्र से गुजरी थी।

अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बलूचिस्तान में अल्पसंख्यक शिया समुदाय को निशाना बनाकर अक्सर गुटीय हमले होते रहते हैं। इन हमलों में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 11, 2012, 13:36

comments powered by Disqus