Last Updated: Friday, July 20, 2012, 17:20
इस्लामाबाद: आप माने या नहीं माने, लेकिन यह हकीकत है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की असेंबली शुतुरमुर्ग को पशु मानती है। शुतुरमुर्ग के मांस की बढ़ती मांग के कारण यहां की सरकार ने इस पक्षी को पशु की प्रजाति में शामिल कर दिया।
यह चौंकाने वाली बात असेंबली के एक विधेयक में थी। दरअसल पंजाब के गवर्नर ने एक विधेयक पर यह कहते हुए हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया था कि शुतुरमुर्ग एक पक्षी है, जो अनोखी प्रजातियों में शामिल है। अब गवर्नर के फैसले को दरकिनार करते हुए असेंबली ने एक नया विधेयक पारित कर दिया।
समाचार पत्र ‘द नेशन’ के मुताबिक पंजाब पशु वध नियंत्रण (संशोधन: विधेयक-2012 की धारा 2-ए) में कहा गया है, ‘‘पशुओं का मतलब बैल, भैंस, उंट, गाय, बकरी, शुतुर मुर्ग, भेड़ और कुछ पालतू प्राणियों से है।’’ यहां के प्रमुख अखबार ‘डॉन’ ने संपादकीय में इस विधेयक को लेकर सवाल खड़े करते हुए ‘कब से शुतुर मुर्ग पक्षी नहीं रहा?’ नाम से शीषर्क दिया है।
पंजाब के कानून मंत्री राणा सना ने कहा कि प्रांतीय सरकार ने यहां शुतुर मुर्ग के मांस की बढ़ती मांग को देखते हुए इसे बकरी और भेड़ की श्रेणी में शामिल किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 20, 2012, 17:20