पाकिस्तान में सड़क हादसा, 16 की मौत

पाकिस्तान में सड़क हादसा, 16 की मौत

पेशावर : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पहाड़ी इलाके में एक बस के लॉरी से टकरा जाने से 16 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह बस कराची से खबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी जा रही थी।

स्थानीय प्रशासन के प्रमुख सज्जाद खान ने बताया कि एक मोड़ पर लॉरी को ओवरटेक करते हुए एक अन्य बस सामने से आ गई जिस पर बस चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया। उन्होंने बताया कि चालक ने अन्य बस से टक्कर को बचाने का प्रयास किया जिससे वह लॉरी से जा टकरायी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 25, 2012, 08:44

comments powered by Disqus