Last Updated: Sunday, January 1, 2012, 15:30

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग की प्रमुख जोहरा यूसुफ ने कहा है कि देश में हिंदू और हाजरा समुदायों के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जोहरा ने आयोग की एक रिपोर्ट को जारी करने के मौके पर पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की परेशानियों का उल्लेख किया। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदायों की बढ़ती समस्याओं पर चिंता जाहिर की है।
आयोग की प्रमुख ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को हत्याओं, फिरौती और कई हिंसक वारदातों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान के हजारा समुदाय और हिंदुओं को सुरक्षित स्थान की तलाश में विदेश की शरण लेनी पड़ी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 09:40