Last Updated: Monday, July 9, 2012, 14:01
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में संदिग्ध आतंकवादियों ने पंजाब प्रांत के गुजरात शहर के पास सुरक्षाबलों के शिविर पर आज हमला कर दिया जिसमें छह सैनिकों और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि आज तड़के हुए हमले में पांच सैनिक घायल भी हुए हैं।
टेलीविजन चैनलों ने खबर दी कि बंदूकधारियों के एक समूह ने सुरक्षा बलों द्वारा सुबह की नमाज पढ़ने के तुरंत बाद उन पर हमला कर दिया। गोलीबारी के बाद बंदूकधारी कारों और बाइकों की मदद से फरार हो गए। सेना ने एक संक्षिप्त बयान में इस घटना और सुरक्षाकमियों की मौत की पुष्टि की है।
बयान में कहा गया है कि गुजरात शहर से 12 किलोमीटर दूर स्थित वजीराबाद के पास अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी सहित सात सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई है जबकि पांच अन्य घायल हैं। इसमें कहा गया कि सुरक्षाकर्मी उस छोटे बचाव दल का हिस्सा थे जो 23 मई को सेना के हेलीकाप्टर के हादसे का शिकार होने के बाद से पायलट के शव को खोजने के लिए चेनाब नदी के किनारे डेरा डाले हुए थे। बयान में कहा गया कि घायलों को गुजरांवाला जिले के सेना अस्पताल में ले जाया गया है। किसी संगठन ने अब तक इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 9, 2012, 14:01