Last Updated: Thursday, December 13, 2012, 19:02
इस्लामाबाद : दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक प्रख्यात हिंदू चिकित्सक की अज्ञात बंदूकधारियों ने गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी ।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि लक्ष्मीचंद घर जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने मास्तुंग शहर के नजदीक उन पर गोलियां चलाईं ।
चंद की वहीं मौत हो गई और बंदूकधारी घटनास्थल से फरार हो गए । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर लिया ।
हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है । बलूचिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय हाल के महीने में आपराधिक गिरोहों एवं आतंकवादियों के निशाने पर हैं । कई हिंदुओं खासकर छोटे व्यवसायियों का फिरौती के लिए अपहरण किया गया । (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 13, 2012, 19:02