Last Updated: Sunday, March 25, 2012, 16:59
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर खबर पख्तूनख्वा प्रांत में बम हमले समेत हिंसा की तीन अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मृत्यु हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि खबर-पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर के बाहरी हिस्से में शेरो जनगाई इलाके में एक टैक्सी पर जब अज्ञात बंदूकधारी ने गोलीबारी की तो उसमें चार लोगों की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने बताया कि ऐसा समझा जाता है कि यह हमला दो समूहों के बीच प्रतिद्वंद्विता का नतीजा है।
टैक्सी चालक को गंभीर हालत में सरकारी लेडी रीडिंग अस्पताल में ले जाया गया। एक अन्य घटना में एक पुलिसकर्मी उस वक्त घायल हो गया जब पेशावर के बाहरी हिस्से में आईईडी से एक पुलिस वैन को निशाना बनाया।
विस्फोट में वैन क्षतिग्रस्त हो गया। हमले के लिए किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली। पुलिस अधीक्षक अब्दुल कलाम खान उसी इलाके में हाल में आत्मघाती हमले में मारे गए थे। उन्होंने तालिबान के खिलाफ अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
एक अन्य घटना में मालकंद इलाके के दरगाई में एक मकान में आईईडी विस्फोट में एक भाई और एक बहन की मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। विस्फोट में मकान क्षतिग्रस्त हो गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 25, 2012, 22:29