Last Updated: Sunday, November 13, 2011, 18:28

कराची : पाकिस्तान के दक्षिण में स्थित सिंध प्रांत में रविवार को एक बस की वैन से टक्कर हो गई जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हुई जबकि 22 अन्य घायल हो गए।
यह दुर्घटना कराची से करीब 130 किमी दूर थाट्टा के पास उस समय हुई जब 20 यात्रियों को लेकर कराची से शाह अतीक कस्बे की ओर जा रही वैन की यात्री बस से टक्कर हो गई। यह बस बादिन से कराची जा रही थी।
जिला समन्वय अधिकारी मोहम्मद वासन ने कहा, वैन के चालक से सिंगल ट्रैक रोड पर ओवरटेक करने की कोशिश की और सुपर हाइवे पर दुर्घटना हो गई। वैन में कोई जिंदा नहीं बचा।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 13, 2011, 23:58