पाकिस्तान सिंधु जल आयोग टीम भारत रवाना

पाकिस्तान सिंधु जल आयोग टीम भारत रवाना

इस्लामाबाद : सिंधु जल आयोग का छह सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल आज भारत रवाना हुआ। समझा जाता है कि यह प्रतिनिधिमंडल चिनाब नदी पर बनाये जा रहे बांधों की डिजाइन से संबंधित मुद्दा भारत के समक्ष उठाएगा। टीम की अगुवाई कर रहे मिर्जा आसिफ बेग ने कहा कि चारों बांध परियोजनाओं के प्रवाह मार्ग, जल संग्रह क्षमता आदि सहित डिजाइन संबंधी कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

भारत चिनाब पर चार बांध परियोजनाओं का निर्माण कर रहा है। इसका लक्ष्य 2,000 मेगावाट से ज्यादा बिजली का उत्पादन करना है। हालिया वर्षों में भारत और पाकिस्तान के बीच जल बंटवारा मुद्दे पर मतभेद उभर कर सामने आए हैं। पाकिस्तान, भारत द्वारा जम्मू कश्मीर में निर्मित की जा रही विभिन्न जल परियोजनाओं का विरोध करता है। पाकिस्तान का दावा है कि यह सिंघु जल समझौते का उल्लंघन है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 21, 2013, 16:45

comments powered by Disqus