Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 06:18
वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि वह लॉबी करने वाले लोगों के जरिये पाकिस्तान के साथ कामकाज नहीं करता और पाकिस्तान की ओर से वाशिंगटन के साथ आंतरिक समीक्षा पूरी किये जाने के बाद उसके साथ बातचीत करना चाह रहा है।
विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड से जब एक लॉबीस्ट के खत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी खत के बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगी कि हम लॉबीस्ट के माध्यम से पाकिस्तान के साथ कामकाज नहीं करते।’ लॉबीस्ट ने पत्र में अमेरिका से अनुरोध किया है कि 26 नवंबर को नाटो के हमले में 24 लोगों के मारे जाने के मामले में पाकिस्तान से माफी मांगी जाए।
उन्होंने कहा, ‘हम इस्लामाबाद में अपने प्रतिनिधियों तथा यहां पाकिस्तानी दूतावास के माध्यम से पाकिस्तान से बातचीत करते हैं।’ नुलैंड ने कहा, ‘हम अन्य मुद्दों पर बहुत मजबूत तरीके से संवाद करते हैं। हमारे सभी असैन्य कार्यक्रम आगे बढ़ रहे हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 11:52