पाकिस्तानी अदालत ने मुशर्रफ की पेशी का दिया आदेश

पाकिस्तानी अदालत ने मुशर्रफ की पेशी का दिया आदेश

पाकिस्तानी अदालत ने मुशर्रफ की पेशी का दिया आदेश इस्लामाबाद : बलूच नेता अकबर बुग्ती की हत्या के मामले की सुनवाई कर रही पाकिस्तान की एक अदालत ने आगामी 10 सितंबर को पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को पेश करने का आदेश दिया है।

क्वेटा स्थित आतंकवादी विरोधी अदालत के न्यायाधीश इस्माईल बलूच ने बुग्ती की हत्या के मामले की जांच कर रहे दल से इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि वह मुशर्रफ को आज की सुनवाई के दौरान अदालत के समक्ष पेश करने में नाकाम रहा।

इस मामले में मुख्य आरोपी मुशर्रफ फिलहाल इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में स्थित अपने ही फार्महाउस में बंद हैं। उनके फार्महाउस को ‘उपजेल’ घोषित किया गया है। उन्हें इसी साल मार्च में स्वदेश लौटने के बाद गिरफ्तार किया गया था।

मुशर्रफ पर बुग्ती की हत्या के अलावा 2007 में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या तथा कुछ और मामले चल रहे हैं। बुग्ती की अगस्त, 2006 में सैन्य अभियान में हत्या कर दी गई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 19, 2013, 18:36

comments powered by Disqus