Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 15:30

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने कहा है कि पाकिस्तानी जानते हैं कि उन्हें अपने देश की हिफाजत कैसे करनी है। अशरफ ने यह बयान ऐसे समय पर दिया है जब पाकिस्तान लगातार आतंकवादी हमलों का सामना कर रहा है। हाल ही में वायुसेना के अड्डे पर आतंकवादियों ने हमला किया था।
एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के अनुसार अशरफ ने निराशा की बात को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि बहादुर एवं साहसी होने के नाते पाकिस्तान के लोग अपने राष्ट्र की प्रत्येक इंच भूमि की सुरक्षा करने का तरीका जानते हैं और इसके लिए अपने जीवन का बलिदान भी दे सकते हैं।
अपने गृहराज्य पंजाब प्रांत के गूजर खान जिले में सार्वजनिक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा, निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। पाकिस्तान से ज्यादा कोई अन्य राष्ट्र बहादुर, सहनशील एवं साहसी नहीं है। प्रत्येक बहादुर पाकिस्तानी नागरिक जानता है कि उसे कैसे अपने देश की एक-एक इंच भूमि की रक्षा करनी है। वह इसके लिए अपने जीवन का बलिदान भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि विश्व की कोई भी शक्ति पाकिस्तान को भयभीत नहीं कर सकती। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 15:30