Last Updated: Monday, March 11, 2013, 15:05

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी तालिबान ने सरकार को चेताया है कि अगर उसने देश के पश्चिमोत्तर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में आतंकियों की कमर तोड़ने के दावे करना जारी रखा तो वह बड़ा पलटवार करेगा ।
प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने यहां एक वक्तव्य में गृह मंत्री रहमान मलिक के उन बयानों का हवाला दिया जिनमें दावा किया गया था कि सरकार ने आतंकवादियों को किनारे लगा दिया है और इसका श्रेय उसकी आतंकरोधी रणनीति को जाता है । संगठन ने किसी भी शांति प्रक्रिया से पहले संघर्ष विराम की मांग को खारिज कर दिया ।
संगठन ने कल अपना वक्तव्य जारी किया । इससे एक ही दिन पहले मलिक ने घोषणा की थी कि सुरक्षा बलों ने तालिबान की कमर तोड़ दी है ।
मलिक ने यह भी कहा कि आतंकवाद का समूल नाश करने के लिए लोगों को एकजुट होना चाहिए और पाकिस्तान ‘टिकाउ शांति’ की दिशा में बढ़ रहा है ।
तालिबान ने कहा कि आतंकियों से संघर्ष विराम की मांग करने वाले लोगों को पाकिस्तान के कबाइली इलाकों में जारी हवाई हमलों पर रोक लगाने की मांग करनी चाहिए ।
तालिबान के प्रवक्ता इहसानुल्ला इहसान द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया कि हमसे गंभीर कदम उठाने की बात कहने वाले लोगों ने क्या कभी पाकिस्तानी वायुसेना और अमेरिकी ड्रोनों से कबाइली इलाकों में बमबारी नहीं करने को कहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 15:05