पाकिस्तानी नक्शे में पीओके भारत का हिस्सा

पाकिस्तानी नक्शे में पीओके भारत का हिस्सा

पाकिस्तानी नक्शे में पीओके भारत का हिस्सालाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार द्वारा स्कूलों के लिए छपवाई गई नई एटलस में पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र को भारतीय सीमा में दिखाया गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आनन फानन में पंजाब प्रांत के सभी प्राथमिक और हाईस्कूल पुस्तकालयों से यह एटलस वापस मांगी है। मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ की सरकार को इस घटनाक्रम को लेकर शिक्षाविदों की आलोचना झेलनी पड़ी।

एक प्रकाशक खालिद परवेज ने कहा, ‘यह बहुत बड़ी भूल है जो हमारे मुख्यमंत्री के दल की अक्षमता दिखाती है।’ इस एटलस की 15 हजार से अधिक प्रतियां अब तक स्कूल पुस्तकालयों में भेजी जा चुकी हैं। शिक्षा विभाग ने कहा कि वह इस एटलस की छपाई, मंजूरी और वितरण के लिए जिम्मेदार सभी सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

विभाग ने कहा कि प्रकाशक से सही मानचित्रों के साथ एटलस फिर से छापने के लिए कहा गया है।
एटलस छापने की परियोजना ‘जर्मन लोन स्वैप प्रोग्राम’ से मिली 2.5 करोड़ डॉलर की मदद से शुरू की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 30, 2012, 20:42

comments powered by Disqus