पाकिस्तानी नेताओं पर हमलों में 22 की मौत

पाकिस्तानी नेताओं पर हमलों में 22 की मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के आगामी आम चुनावों के मद्देनजर बलूचिस्तान और खबर पख्तुनख्वा प्रांतों में चुनाव प्रचार कर रहे वरिष्ठ नेताओं पर उग्रवादियों ने निशाना साधकर हमला किया जिनमें 22 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों अन्य घायल हो गये। इसके बाद ऐतिहासिक चुनावों के लिए सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हो गयी है।

पीएमएल-एन नेता सनाउल्ला जहरी के काफिले पर बलूचिस्तान के खुजदार जिले में हमला किया गया। विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गयी और करीब 30 अन्य घायल हो गये। जहरी बाल बाल बच गये लेकिन उनके बेटे सिकंदर, भाई महरुल्ला और भतीजे मीर जैद जहरी की मौत हो गयी।

अधिकारियों के मुताबिक जब काफिला पुल से गुजर रहा था तो रिमोट से बम विस्फोट किया गया।
हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली। जहरी पीएमएल-एन के बलूचिस्तान चैप्टर के प्रमुख हैं। पार्टी ने हमले की निंदा की है।

बाद में आज शाम को एक तालिबानी हमलावर ने पेशावर में अवामी नेशनल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर आत्मघाती हमला किया। इस विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों और एक पत्रकार समेत 16 लोगों की मौत हो गयी और करीब 50 अन्य घायल हो गये।

पाकिस्तान में अगले महीने होने वाले आम चुनाव से पहले आतंकवादी हमलों की कड़ी का यह ताजा मामला है। वरिष्ठ एएनपी नेताओं को लेकर एक कार याकातूत पहुंची तभी हमलावर ने विस्फोट कर दिया। नेताओं को यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करना था।

अधिकारियों के मुताबिक करीब 30 घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निवर्तमान संघीय सरकार में रेल मंत्री रहे वरिष्ठ एएनपी नेता गुलाम अहमद बिलोर को मामूली चोट आई है। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 09:56

comments powered by Disqus