पाकिस्‍तान: मुशर्रफ पर कोर्ट में पेशी के दौरान फेंका गया जूता

पाकिस्‍तान: मुशर्रफ पर कोर्ट में पेशी के दौरान फेंका गया जूता

पाकिस्‍तान: मुशर्रफ पर कोर्ट में पेशी के दौरान फेंका गया जूताइस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर शुक्रवार को जूता उछाला गया। यह वाकया सिंध उच्च न्यायालय परिसर में हुआ, जब वह न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत की अवधि अगले 15 दिन के लिए बढ़ाए जाने के बाद बाहर निकल रहे थे।

एक स्‍थानीय समाचार चैनल के अनुसार, जूता हालांकि मुशर्रफ को लगा नहीं और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मुशर्रफ वर्ष 2007 में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या सहित अन्य मामलों में जमानत की अवधि बढ़ाने की अपील लेकर सिंध उच्च न्यायालय पहुंचे थे।

पूर्व सैन्य तानाशाह मुशर्रफ करीब चार साल के स्वनिर्वासन के बाद रविवार को पाकिस्तान लौटे। इस दौरान वह लंदन व दुबई में रहे। न्यायमूर्ति सज्जाद अली शाह ने तीन लाख रुपये (3,000 डॉलर) के मुचलके पर मुशर्रफ को वर्ष 2007 में बेनजीर की हत्या, वर्ष 2007 में न्यायाधीशों को गैर-कानूनी ढंग से बर्खास्त करने और वर्ष 2006 में बलूचिस्तान में विद्रोही बलूच नेता अकबर बुग्ती की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत के मामले में जमानत दी है।

गौर हो कि एक इराकी टेलीविजन के रिपोर्टर मुंतजर अल-जैदी ने दिसंबर 2008 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश की यात्रा के दौरान उन पर जूता उछाला गया था, जिसके बाद दुनिया के विभिन्न हिस्सों में यह चलन देखा गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 29, 2013, 12:59

comments powered by Disqus