पाकिस्‍तान में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार

पाकिस्‍तान में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार

पाकिस्‍तान में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

इस्‍लामाबाद : पाकिस्‍तान में आम चुनाव के लिए गुरुवार शाम को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। गौर हो कि पाकिस्‍तान में 11 मई को चुनाव होने हैं।

चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। पाकिस्तान में इस बार 86,194,802 मतदाता पाकिस्तान के भाग्य का फैसला करेंगे। यह 1962 से अब तक का 11वां आम चुनाव है। 5 लाख बैलेट बॉक्स की पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने व्यवस्था की है।

वहां कुल 342 सीटों की संख्या है। प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचन 272 और महिलाओं के लिए 60 सीटें आरक्षित हैं। अल्पसंख्यकों के लिए 10 सीटें आरक्षित हैं। यूरोपीय संघ ने पाकिस्तान में चुनावों के लिए अपने 110 पर्यवेक्षक भेजे हैं। अमरीका के नेश्नल डेमोक्रेटिक इंस्टिच्यूट भी 57 पर्यवेक्षकों को भेजा है।

पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में 342 में से 60 सीटें महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं। इस बार महिलाओं की पाकिस्तान के चुनाव में अहम भूमिका है। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि मतदान 50 प्रतिशत से कम रहेगा तो किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल होन मुश्किल है और इस स्थिति में त्रिशंकु संसद वजूद में आ सकती है। इसका नतीजा यह होगा कि जो भी सरकार बनेगी वह अस्थिर होगी और पांच साल का कार्यकाल शायद ही पूरा कर पाए।

First Published: Thursday, May 9, 2013, 14:13

comments powered by Disqus